बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह को हुआ कोरोना, पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मैचों से हुए बाहर

Updated: Sun, Nov 08 2020 14:11 IST
Image Credit: Twitter

बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महमूदुल्लाह (Mahmudullah) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। ढाका ट्रीब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हरफनमौला खिलाड़ी इस समय अपने घर में आइसोलेशन में हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने क्रिकबज वेबसाइट से इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL Playoffs) के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

महामुदुल्लाह और तमीम इकबाल को पीएसएल के पांचवें संस्करण के प्लेऑफ में खेलना था जो 14 नवंबर से शुरू हो कर 17 नवंबर तक चलेंगे। मुल्तान सुल्तांस ने महामुदुल्लाह को मोइन अली की जगह टीम में शामिल किया था वहीं लाहौर कलंदर्स ने तमीम की जगह क्रिस लिन को टीम में शामिल किया था।

टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में खेला गया था लेकिन कोविड-19 के कारण लीग चरण के बाद इसे रोक दिया गया था। अब इसके प्लेऑफ मैचों की शुरूआत 14 नवंबर को होगी और फाइनल मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें