बांग्लादेश क्रिकेट टीम को झटका,स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस कारण हो सकते हैं न्यूजीलैंड दौरे से बाहर

Updated: Tue, Jan 26 2021 20:35 IST
Bangladesh Allrounder Shakib Al Hasan, Source: Twitter

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) चोट औऱ निजी कारणों के चलते बांग्लादेश दौरे से बाहर हो सकते हैं। आईसीसी द्वारा लगाए गए एक साल का बैन खत्म होने के बाद शाकिब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी की थी, जिसका अंत सोमवार को हुआ।

शाकिब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान 113 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 120 रनों की विशाल जीत मिली थी। लेकिन इस मैच में गेंदबाजी के दौरान शाकिब को जांघ में चोट आ गई थी,जिसके चलते उन्हें बीच मैच में मैदान से बाहर जाना पड़ा।

खबरों के अनुसार शाकिब  दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और अपनी अमेरिका में अपनी वाइफ के पास जाने के कारण भी वह न्यूजीलैंड सीरीज से नाम वापस ले सकते हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपने न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है,जिसका पहला मुकाबला 13 मार्च को खेला जाएगा। बता दें की बांग्लादेश ने कीवी टीम को उसकी सरजमीं पर कभी मात नहीं दी है। 

बांग्लादेश को इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरूआत 3 फरवरी से होगी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें