जिम्बाब्वे के खिलाफ ODI सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ एलान,इस नए खिलाड़ी को मिला मौका

Updated: Fri, Oct 12 2018 10:11 IST
© IANS

ढाका, 12 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए फजले महमूद को पहली बार 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। महमूद के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन भी वापसी करने में सफल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। तमीम और शाकिब चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। 

तमीम को सितंबर में हुए एशिया कप के दौरान लगी थी जबकि शाकिब अभी भी चोट से उभर रहे हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

मेजबान बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर को ढाका में, दूसरा 24 अक्टूबर को चटगांव में और तीसरा 26 अक्टूबर को ढाका में ही खेला जाएगा। 

बांग्लादेश की टीम :

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, इमरुल कायेस, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, अरिफुल हक, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, नजमुल इस्लाम, रुबले हुसैन, अबु हैदर, मोहम्मद सैफुद्दीन, फजले महमूद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें