बांग्लादेश क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच इस दिग्गज को बनाया गया

Updated: Wed, Jan 22 2020 15:04 IST
twitter

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ओटिस गिब्सन को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। 50 वर्षीय गिब्सन का दो साल के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ करार हुआ है और वह 2022 तक अपने पद पर बने रहेंगे।

गिब्सन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंग्वेल्ट का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

गिब्सन ने 2007 में एक खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उसके बाद वह से वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

गिब्सन अब जल्द ही बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अब पाकिस्तान का दौरा करना है, जहां उसे 24 जनवरी से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें