बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को T20I सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

Updated: Tue, Mar 14 2023 18:51 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के आखिरी मैच को 16 रन से जीतकर इंग्लैंड को 3-0 क्लीन स्वीप कर दिया है। इससे पहले मेजबान टीम ने पहला मैच 6 विकेट से, दूसरा मैच 4 विकेट से जीत लिया था। टी20 चैंपियन इस तरह का प्रदर्शन करेंगे इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की होगी। इंग्लैंड फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टीम आखिरी मैच को जीतकर अपनी इज्जत बचा लेगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। 

तीसरे मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन लिट्टन दास ने बनाये। उन्होंने 57 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा नजमुल हुसैन शान्तो ने 36 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की तरफ से एक-एक विकेट आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन को मिला। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बना पाई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मलान के बल्ले से निकले। उन्होंने 47 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान बटलर ने 31 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। 
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2  अहमद ने लिए उनके अलावा एक- एक विकेट तनवीर इस्लाम, कप्तान शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान ने लिया। मैच में 73 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले लिट्टन दास को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें