13.1 ओवर में बांग्लादेश ने आयरलैंड को हराया तीसरा वनडे, हसन महमूद के पंजे के बाद तमीम-लिटन की तूफानी पारी

Updated: Thu, Mar 23 2023 20:48 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेले गए तीसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 183 रन के विशाल अंतर से अपने नाम किया था। वहीं दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

तीसरे वनडे मैच में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ क्योंकि पूरी टीम 28.1 ओवर में ही मात्र 101 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कर्टिस कैम्फर ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 4 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा लोरकन टकर ने 31 गेंद में 4 चौको की मदद से 28 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंचा। 

बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हसन महमूद ने लिए। वहीं 3 विकेट तस्कीन अहमद ने झटके। इसके अलावा एक विकेट एबादोत हुसैन ने लिया। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने यह मैच 13.1 ओवर में बिना विकेट खोये 103 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन लिट्टन दास ने बनाये। उन्होंने 38 गेंद में 10 चौको की मदद से 50* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान तमीम इकबाल ने 41 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 41* रन की पारी खेली। वहीं 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें