BAN vs IRE 2nd Test: बांग्लादेश ने 217 रनों से जीता ढाका टेस्ट, आयरलैंड को सीरीज में 2-0 से चटाई धूल
BAN vs IRE 2nd Test: बांग्लादेश ने रविवार, 23 नवंबर को ढाका टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन आयरलैंड को 217 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने 2-0 से जीतकर ये टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने आयरलैंड के सामने 509 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी इनिंग में 291 रनों पर ऑल आउट हुई। आयरिश टीम के लिए कर्टिस कैम्फर ने सबसे बड़ी पारी खेली और 259 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए। उनके अलावा हैरी टेक्टर ने भी 80 गेंदों पर 50 रन जोड़े।
बात करें अगर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की तो दूसरी इनिंग में हसन मुराद और तैजुल इस्लाम टीम के सबसे कामयाब खिलाड़ी रहे जिन्होंने 4-4 विकेट झटके। तैजुल इस्लाम ने तो पूरे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए और 8 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने मेहमान टीम की पहली इनिंग में 35.3 ओवर में 76 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे और दूसरी इनिंग में 40 ओवर में 104 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
गौरतलब है कि ढाका टेस्ट में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और रनों का अंबार लगाया। टीम की पहली इनिंग में लिटन दास (128 रन) और मुशफिकुर रहीम (106) सबसे कामयाब खिलाड़ी रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी इनिंग में महमूदुल हसन जॉय (60),शादनाम इस्लाम (78), मोमिनुल हक (87), और मुशफिकुर रहीम (53*) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
इन्हीं शानदार पारियों के दम पर बांग्लादेश ने पहली इनिंग में 476 रन और दूसरी इनिंग में 294/4 के स्कोर पर पारी को घोषित करके मेहमान टीम के सामने 509 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए विपक्षी टीम बिखर गई और 291 रनों पर ऑल आउट हुई। इससे पहले आयरलैंड ने अपनी पहली इनिंग में 265 रन बनाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
बताते चले कि ढाका से पहले बांग्लादेश ने सिलहट टेस्ट में आयरलैंड को इनिंग और 47 रनों से धूल चटाई थी। यही वज़ह है उन्होंने ये सीरीज 2-0 से जीती है।