BAN vs ML, Asian Games 2023: चौथे क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश ने मलेशिया को हराया, अब सेमीफाइनल में होगी भारत से जंग
BAN vs ML, Asia Games 2023: चीन में एशियन गेम्स खेले जा रहे हैं जिसमें आज यानी बुधवार (4 अक्टूबर) को पुरुष क्रिकेट इवेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बांग्लादेश और मलेशिया की टीम के बीच खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने मलेशिया को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराकर सेमीफाइनल का अपना टिकट पक्का कर लिया है। इस मैच में बांग्लादेश टीम के हीरो उनके गेंदबाज रहे। रिपोन मोंडोल और अफिफ हुसैन ने मलेशिया के 3-3 विकेट चटकाए जिसके दम पर बांग्लादेश की टीम ने यह मैच जीता।
विरनदीप सिंह की तूफानी पारी गई बेकार
इस मैच में बांग्लादेश ने मलेशिया के सामने 117 रनों का लक्ष्य था जिसके बाद मलेशिया का टॉप ऑर्डर बिखरने के बाद टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर विरनदीप सिंह ने एक तूफानी पारी खेली। विरनदीप सिंह ने 39 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाकर 52 रन बनाए जिसके बाद एक समय ऐसा आ गया था जब सभी को लगा कि आज मलेशिया बांग्लादेश को हराकर उल्टफेर करेगा। लेकिन अंत में ऐसा हो ना सका और विरनदीप सिंह के आउट होते ही यह मैच मलेशिया के हाथों से पूरी तरह फिसल गया।
अफिफ और मोंडोल के दम पर जीता बांग्लादेश
बांग्लादेश के बल्लेबाज मलेशिया के सामने बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे, लेकिन इसके बावजूद टीम के गेंदबाजों ने आगे आकर टीम को जीत दिलवाई। इस मैच में बांग्लादेश के लिए रिपोन मोंडोल ने 3 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं अफिफ हुसैन ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा रकीबुल हसन और रिशद हुसैन ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। कप्तान सैफ हसन को कोई विकेट नहीं मिल सका, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया।
अब भारत से भिड़ेगा बांग्लादेश
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि भारत ने नेपाल को पहले क्वार्टर फाइनल मैच में हराकर अपना सेमीफाइनल का टिकट पहले ही पक्का कर लिया है और अब चौथे क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश की जीत के बाद यह तय हो गया है कि यह दोनों ही टीमें एशियन गेम्स 2023 पुरुष क्रिकेट इवेंट के सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।