बांग्लादेश ने रचा इतिहास, 6 विकेट से दूसरा टेस्ट जीतकर पहली बार टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को चटाई धूल

Updated: Tue, Sep 03 2024 15:10 IST
BAN vs PAK 2nd Test

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 2nd Test) के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया था जिसे मेहमान टीम बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। ये मैच जीतकर बांग्लादेश ने इतिहास रचा है और उन्होंने पहली बार पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है। ये सीरीज उन्होंने 2-0 से जीती है।

रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया था, लेकिन दूसरे दिन बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए पहली इनिंग में सईम अयूब (58), शान मसूद (57), और आगा सलमान (54) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर टीम का कुल स्कोर 274 तक पहुंचा। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 5 विकेट, तस्कीन अहमद ने 3 विकेट और शाकिब अल हसन और नाहिद राणा ने एक-एक विकेट चटकाया।

पाकिस्तान के पहली इनिंग के 274 रन के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। वो अपने शुरुआती 6 विकेट महज़ 26 रन के स्कोर तक गंवा चुके थे, लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बैटर लिटन दास और स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन ने पारी को संभाला। लिटन दास ने 228 बॉल का सामना करके 138 रन ठोके और दूसरी तरफ मेहदी हसन ने 124 बॉल पर 78 रन बनाए। इन पारियों के दम पर बांग्लादेश की टीम अपनी पहली इनिंग में 262 रन बनाने में कामियाब रही। पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 21 ओवर में 90 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। वहीं मीर हमजा और आगा सलमान ने 2-2 विकेट अपने नाम किये थे।

पाकिस्तान को दोनों टीमों की पहली इनिंग के बाद 12 रनों की लीड मिल गई थी, लेकिन टीम की दूसरी इनिंग में एक बार फिर पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर बिखर गया। इस बार मोहम्मद रिज़वान (43) और आगा सलमान (47) ने सबसे ज्यादा रन बनाए और मेजबान जैसे-तैसे 172 रन के कुल स्कोर तक पहुंचे। इस दौरान बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 5 विकेट, नाहिद राणा ने 4 विकेट और तस्कीन अहमद ने एक विकेट चटकाया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

यहां से बांग्लादेश के लिए गेम बन चुका था। उन्हें ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 185 रन का लक्ष्य हासिल करना था जिसे उन्होंने जाकिर हसन (40), नाजमुल हुसैन शान्तो (38), मोमिनुल हक (34), और शदमन इस्लाम (24) की अच्छी पारियों के दम पर बेहद आसानी से महज़ 4 विकेट के नुकसान पर  56 ओवर में बनाकर प्राप्त कर लिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने रावलपिंडी में खेला गया दूसरा मैच जीतकर ये सीरीज भी 2-0 से जीत ली और पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास भी रच दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें