BAN vs WI 1st ODI: रिशद हुसैन ने ढाका में वेस्टइंडीज पर ढाया कहर, बांग्लादेश ने 74 रनों जीता मुकाबला

Updated: Sat, Oct 18 2025 20:18 IST
BAN vs WI 1st ODI

BAN vs WI 1st ODI: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रिशद हुसैन (Rishad Hossain) ने शनिवार, 18 अक्टूबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के छह विकेट चटकाए जिसके दम पर मेजबान टीम ने 74 रनों से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ढाका में हुए पहले ODI मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद मेजबान टीम बांग्लादेश के लिए तौहीद हिरदॉय ने नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 90 गेंदों पर 51 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा महिदुल इस्लाम अंकोन (76 गेंदों पर 46 रन), नाजमुल हुसैन शांतो (63 गेंदों पर 32), और रिशद हुसैन (13 गेंदों पर 26 रन) ने कुछ अच्छे रन बनाए जिसके दम पर टीम ने 49.4 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 207 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे।

बात करें अगर कैरेबियाई गेंदबाज़ों की तो जायडेन सील्स सबसे कामियाब बॉलर रहे जिन्होंने 7 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके। सील्स के अलावा रॉस्टन चेज और जस्टिन ग्रीव्स ने 2-2 विकेट और रोमारियो शेफर्ड और खैरी पियरे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

यहां से वेस्टइंडीज के सामने अब जीत हासिल करने के लिए 208 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम सिर्फ 39 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 133 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 60 गेंदों पर 44 रन जोड़े। उनके अलावा एलिक अथानाज़े (36 गेदों पर 27 रन), शाई होप (32 गेंदों पर 15 रन), और जस्टिन ग्रीव्स ने (24 गेंदों पर 12 रन) ने डबल डिजिट में स्कोर किया, वहीं टीम के सात बल्लेबाज़ सिंगल डिजीट के स्कोर पर अपना विकेट खोकर वापस पवेलियन लौटे।

जान लें कि ढाका वनडे में रिशद हुसैन बांग्लादेश के हीरो रहे जिन्होंने 9 ओवर गेंदबाज़ी करके सिर्फ 35 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्होंने ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, शेरफेन रदरफोर्ड, रॉस्टन चेज़ और जायडेन सील्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ों का विकेट चटकाया। यही वज़ह है उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

उनके अलावा मेजबान टीम के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट और तनवीस इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया। इस तरह बांग्लादेश ने ये मुकाबला 74 रनों से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): सैफ हसन, नाजमुल हुसैन शान्तो, सौम्या सरकार, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), महिदुल इस्लाम अंकोन, रिशद हुसैन, तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

Also Read: LIVE Cricket Score

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रॉस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, खैरी पियरे, जायडेन सील्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें