चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश को मिलेगी जीत, वजह जानकर हैरान रह जा

Updated: Thu, Jun 01 2017 15:24 IST
लंदन, 1 जून (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने गुरुवार को केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम पिछले संस्करण की उपविजेता टीम है। इस मैच में बांग्लादेश टीम की कमान मशरफे मुर्तजा संभाल रहे हैं।
इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड का पलड़ा भारी है लेकिन बांग्लादेश को हल्के में लेना उसे भारी पड़ सकता है। क्योंकि वह बड़ा उलटफेर करने का मादा रखती है। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 


आपको बता दें कि पिछली दो बार आईसीसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड को मात दी है। कमजोर आंकी जानें वाली बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड को हुए 2011 वर्ल्ड कप में 2 विकेट से हराया था।   इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मेजाबानी में हुई 2015 वर्ल्ड कप मे भी बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया था, जिसकी बदौलत वह पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था।  अब यह देखने वाली होगी कि बांग्लादेशी टीम इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में ही दोबारा यह कमाल कर पाती है या नहीं। 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

 
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट, मार्क वुड और जैक बाल। 

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, शाकिब अल-हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्ला, मोसद्दक हुसैन, शब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान और रुबल हुसैन।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें