दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा बांग्लादेश, इस तारीख को हो सकती है टीम रवाना

Updated: Sun, Feb 21 2021 18:10 IST
Cricket Image for Bangladesh Cricket Team To Visit Sri Lanka For Two Test Matches Series (Bangladesh Cricket Team (Image Source: Twitter))


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पुष्टि की है कि उनकी टीम अप्रैल में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों को ये सीरीज पिछली साल खेलनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था और अब दोनो बोर्ड अप्रैल में इस सीरीज को खेलने पर सहमत हो गए हैं।

हालांकि सीरीज को लेकर अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 12 से 15 अप्रैल के बीच श्रीलंका का दौरा कर सकती है। बांग्लादेश को इस दौरे पर आलराउंडर शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान की कमी खल सकती है, जिन्हें आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी दिया जाएगा।

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन ने कहा, "हम श्रीलंका बोर्ड के साथ बातचीत कर रहे हैं और अब तक टेस्ट चैम्पियनशिप के दो मैचों को अंतिम रूप दिया गया है। दोनों मैच एक ही स्थान पर खेले जाएंगे और हम 12-15 अप्रैल तक श्रीलंका का दौरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें