न्यूजीलैंड में हुए गोलीबारी कांड के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम स्वदेश पहुंची
ढाका, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमलों में बाल-बाल बचने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम स्वदेश लौट आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के खेल मंत्री जाहिद एहसान रसैल और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चेयरमैन नजमुल हसन ने शनिवार रात यहां हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का स्वागत किया।
स्वदेश लौटने के बाद टेस्ट कप्तान महमुदूल्लाह ने बीसीबी अधिकारियों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए हमले के बारे में मीडिया से बातचीत की।
बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शुक्रवार को एक मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे तभी एक बंदूकधारी ने मस्जिद में हमला कर दिया, जिसमें करीब 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 अन्य घायल हो गए थे।
हमले के बाद क्रिकटरों को सुरक्षित उनके होटल में पहुंचा दिया गया था।
क्राइस्टचर्च में हुए इस भयानक आतंकी हमले के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जाने वाला टेस्ट मैच रद्य कर दिया गया ।