IND vs BAN: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा, 4 साल बाद इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई वापसी

Updated: Thu, Dec 08 2022 16:18 IST
Image Source: Google

India vs Bangladesh Test 2022: भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज जाकिर हसन (Zakir Hasan) को मौका मिला है क्योंकि तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) चोट से उभर नहीं पाए हैं। बता दें कि इकबाल ग्रोइन इंजरी के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। 

घरेलू क्रिकेट में चार दिवसीय मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के चलते जाकिर को टीम में मौका मिला है। इंडिया के खिलाफ हाल ही में हुए पहले अनौपचारिक टेस्ट में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने दूसरी पारी में 173 रन की पारी खेली थी, जिसके चलते बांग्लादेश ए मुकाबला ड्रॉ करने में सफल रही। उन्होंने 2018 में बांग्लादेश के लिए एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था।  

बीसीबी के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा, “ हमारे फीजियो ने कहा है कि तमीम इकबला पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। लेकिन हम दूसरे टेस्ट के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए हमनें पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है।”

टीम में मुश्फिकुर रहीम की वापसी हुई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी फिट होकर टीम में लौटे हैं। तस्कीन चोट के काऱण वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद 22 दिसंबर से ढाका में दूसरा टेस्ट मैच होगा। फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें बांग्लादेश ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

महमुदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शांतो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, एबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा, अनामुल हक बिजॉय

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें