अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत हारा, बांग्लादेश बना चैंपियन !

Updated: Sun, Feb 09 2020 21:59 IST
twitter

9 फरवरी। अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण बांग्लादेश को 46 ओवर में 170 रनों का टारगेट दिया गया जिसे बांग्लादेश अंडर 19 की टीम ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

कप्तान अकबर अली के अलावा परवेस हौसेन ने 47 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 4 विकेट और सुशांत मिश्रा ने 2 विकेट लिए। इसके साथ - साथ यशस्वी जायसवाल ने 1 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई।

इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 177 रनों का स्कोर बनाया। भारत के इस स्कोर में यशस्वी जायसवाल के 88 रनों की संघर्षपूर्ण पारी का अहम योगदान रहा। जायसवाल ने 121 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 38 और ध्रुव जुरेल ने 22 रन बनाए।

बांग्लादेश की ओर से अविषेक दास ने तीन और शारिफुल इस्लाम तथा तंजीम हसन शाकिब ने दो-दो जबकि राकिबुल हसन ने एक विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम पांचवें खिताब के लिए प्रयास कर रही है जबकि बांग्लादेश की टीम पहली बार फाइनल खेल रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें