U19 Asia Cup: बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने किया धुरंधर मूवी का हुक स्टेप, वायरल VIDEO ने मचाया बवाल
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी राजनीतिक तनाव और विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश अंडर 19 टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवा बांग्लादेशी खिलाड़ी हाल ही में इंडियन बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म धुरंधर के मशहूर हुक स्टेप पर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, यह जश्न शुक्रवार (17 दिसंबर) को खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका पर 39 रन की जीत के बाद देखने को मिला। वायरल क्लिप में बांग्लादेश अंडर टीम के छह खिलाड़ी फिल्म के गाने FA9LA के स्टेप को दोहराते दिख रहे हैं, जिसे फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत पर फिल्माया गया है।
गौरतलब है कि धुरंधर फिल्म को कुछ मुस्लिम बहुल देशों में कथित तौर पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है, वहीं भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में भी इस वक्त कड़वाहट बनी हुई है। ऐसे माहौल में इस तरह के जश्न को लेकर सोशल मीडिया पर टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
VIDEO:
मैदान पर प्रदर्शन की बात करें तो बांग्लादेश अंडर 19 ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 225 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जावेद अबरार ने 36 गेंदों में 49 रन की तेज पारी खेली, जबकि रिफात बेग ने 36 और कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने 29 रन जोड़े। श्रीलंका की ओर से इस पारी में कविजा गमेजा ने 4 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 49.1 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। चमिका हीनातिगला ने 41 और आदम हिल्मी ने 39 रन बनाए, लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों ने टीम की उम्मीदें तोड़ दीं। इस जीत के साथ बांग्लादेश अंडर 19 ने सेमीफाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना शुक्रवार (19 दिसंबर) को पाकिस्तान से होगा।