मुश्फीकुर रहीम-शाकिब अल हसन की अर्धशतकीय पारी ने अफगानिस्तान को दिया 263 रनों का लक्ष्य
24 जून। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सोमवार को रोज बाउल मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप के अपने सातवें मुकाबले में अफगानिस्तान को 263 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी अफगान टीम ने मुश्फीकुर रहीम (83) और शाकिब अल हसन (51) के अर्धशतकों के बावजूद बांग्लादेश को निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 262 रनों पर सीमित कर दिया।
तमीम इकबाल ने भी 36 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 27 और मोसद्दैक हुसैन ने 35 रन जोड़े। अफगानिस्तान की ओर से 18 साल के तेज गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। गुलबदीन नैब को दो सफलता मिली।
दोनों टीमों का यह सातवां मुकाबला है। बांग्लादेश के खाते में दो जीत, तीन हार और एक रद्द मैच से पांच अंक हैं और वह 10 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है।
दूसरी ओर, अफगान टीम को अब तक अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम का अंकों का खाता भी नहीं खुल सका है। यह 10वें स्थान पर है।