कोरोना महामारी के बाद बांग्लादेश अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने को तैयार

Updated: Wed, Dec 16 2020 14:44 IST
Bangladesh Cricket Team (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर 20 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। पहले दो मैच ढाका में खेले जाएंगे जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 25 जनवरी को चटगांव में होगा।

दोनों टीमें तीन फरवरी से चटगांव में होने वाले मैच से टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। इसके बाद 11 फरवरी से ढाका में दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सैद्धांतिक रूप से बांग्लादेश के दौरे को मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी चिकित्सा और तारिखों के विवरणों को अंतिम रूप देना बाकी है।

अगर यह सीरीज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होती है तो कोरोना वायरस महामारी के बाद बांग्लादेश का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें