SL vs BAN: श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा, 8 मैच में 35 रन बनाने वाले खिलाड़ी की हुई वापसी

Updated: Mon, Jun 23 2025 13:36 IST
Image Source: AFP

Sri Lanka vs Bangladesh ODI 2025: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बांग्लादेश की यह पहली वनडे सीरीज है औऱ टीम में पांच बदलाव देखने को मिले हैं। टीम में लिटन दास (Litton Das) की वापसी हुई है, वहीं महमुदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से और मुशफिकुर रहीम ने वनडे से संन्यास ले लिया है। दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद यह फैसला किया था। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन ने कहा कि लिटन कौ मौका इसलिए दिया गया है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश की टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि लिटन ने दिसंबर 2023 में न्यूजीलैंड दौरे से दिसंबर 2024 वेस्टइंडीज दौरे तक 8 मैच में सिर्फ 36 रन बनाए थे। जिसके बाद लिटन को बाहर का रास्ता दिखाया गया था और वह चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं थे। 

अशरफ हुसैन ने कहा, “ लिटन दास खराब दौर से गुजर रहे थे, लेकिन समय ही सबसे बड़ा मरहम है। वह टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान हैं, इसलिए हम अगले टी-20 वर्ल्ड कप तक उनके बारे में विचार कर सकते हैं।अगर किसी को फॉर्म में लौटना है, तो मैदान पर लंबा समय बिताना सबसे अच्छा है। हमें लगता है कि लिटन वनडे से टी20 में अपनी फॉर्म को बरकरार रख सकते हैं।"

इसके अलावा सिलेक्टर्स ने मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन और हसन महमूद को भी वापरस टीम में बुलाया है। नईम ने सितंबर 2023 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला है, वहीं तनवीर को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। उन्होंने अभी तक बांग्लादेश के लिए सिर्फ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैच 2, 5 और 8 जुलाई को खेले जाएंगे। पहले दो वनडे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में औऱ तीसरा और आखिरी मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा। 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें