BD-W vs IN-W 2nd ODI, Dream 11 Team: दीप्ति शर्मा को बनाएं कप्तान, बांग्लादेश के ये 5 खिलाड़ी टीम में करें शामिल
Bangladesh vs India 2nd ODI, Dream 11 Team
बांग्लादेश और भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (19 जुलाई) को शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। मेजबान टीम बांग्लादेश ने भारतीय टीम को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 40 रनों से हराकर जीत प्राप्त की थी, ऐसे में अब ब्लू आर्मी के लिए यह एक 'करो या मरो' का मुकाबला होगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम किसी भी हाल में सीरीज का दूसरा वनडे जीतकर वापसी करना चाहेगी।
इस मुकाबले में आप भारतीय टीम की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा पर दांव खेल सकते हैं। दीप्ति ने भारत के लिए अब तक कुल 81 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1911 रन और 92 विकेट झटके हैं ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप राबिया खान या शेफाली वर्मा को चुन सकते हैं।
BD-W vs IN-W: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - बुधवार, 19 जुलाई 2023
समय - 09: 00 AM IST
वेन्यू - शेर-ए-बांग्ला, ढाका
BD-W vs IN-W: Pitch Report
बांग्लादेश और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर बड़े स्कोर नहीं बनते। यहां अब तक कुल 125 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 57 जीते हैं।
वनडे सीरीज का पिछला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें भारतीय टीम 154 रनों का छोटा टारगेट चेज करते हुए महज 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
BD-W vs IN-W Head-to-Head
कुल - 06
भारत - 05
बांग्लादेश - 01
BD-W vs IN-W: Where to Watch?
यह मुकाबला क्रिकेट फैंस बांग्लादेश क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर इन्जॉय कर सकते हैं।
Bangladesh vs India Dream 11 Team
विकेटकीपर - निगर सुल्ताना, यास्त्रिका भाटिया
बल्लेबाज - हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा
ऑलराउंडर - दीप्ति शर्मा (कप्तान), देविका वैद्य, राबिया खान (उपकप्तान)
गेंदबाज - नाहिदा अख्तर, अमनजोत कौर, मारूफा अख्तर, सुल्ताना खातून
बैकअप - स्मृति मंधाना
Bangladesh Women Probable Playing XI
मुर्शिता खातून, शर्मिन अख्तर, फरजाना होक, निगर सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, राबिया खान, नाहिदा अख्तर, फहीमा खातून, सुल्ताना खातून, मरूफा अख्तर, शोरना अख्तर
India Women Probable Playing XI
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, बेरेड्डी अनुषा
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।