BAN vs IRE 2nd Test: ढाका टेस्ट का दूसरा दिन भी रहा बांग्लादेश के नाम, 98 रनों के स्कोर पर आयरलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
Bangladesh vs Ireland, 2nd Test Day 2 Highlights: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसके दूसरे दिन के खेल के अंत तक मेजबान टीम ने अपनी पहली इनिंग में कुल 476 रन बनाए और फिर आयरलैंड के 5 खिलाड़ियों को सिर्फ 98 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
लिटन दास ने ठोका शतक: ढाका टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज़ लिटन दास का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 192 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के ठोककर 128 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मुशफिकुर रहीम, जो कि पहले दिन के खेल के अंत तक मैदान पर टिके थे और 99 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे थे, उन्होंने अपना शतक पूरा किया और 214 गेंदों पर कुल 106 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों के शतक के दम पर बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में 141.1 ओवर खेले और 476 रन बनाए।
एंडी मैकब्राइन ने चटकाए 6 विकेट: एक तरह जहां आयरलैंड के सभी गेंदबाज़ बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों के सामने बेअसर दिख रहे थे, वहीं दूसरी तरफ 32 वर्षीय स्पिनर एंडी मैकब्राइन ने 6 विकेट चटकाने का कारनामा किया। उन्होंने 33.1 ओवर में 109 रन देकर बांग्लादेश के 6 विकेट लिए। जान लें कि ढाका टेस्ट के पहले दिन ही वो 4 विकेट ले चुके थे। उनके अलावा मैथ्यू हम्फ्रीस और गेविन होए ने विपक्षी टीम के 2-2 विकेट लिए।
आयरलैंड के 98 रनों पर गिरे 5 विकेट: ढाका टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने भी आयरिश टीम पर खूब कहर ढाया और महज़ 38 ओवर गेंदबाज़ी करके 98 रनों पर 5 विकेट झटक लिए। मेजबान टीम के लिए दूसरे दिन के खेल में हसन मुराद सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज और ख़ालिद अहमद ने दिन का खेल खत्म होने तक 1-1 विकेट लिया।
ये भी जान लीजिए कि इस दौरान आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए जिन्होंने 26 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 60 गेंदों का सामना करके 21 रन जोड़े। यहां से अब तीसरे दिन के खेल में लोर्कन टकर (33 गेंदों पर नाबाद 11 रन) और स्टीफन डोहेनी (21 गेंदों पर नाबाद 2 रन) आयरलैंड की पारी को आगे बढ़ाएंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
आयरलैंड (प्लेइंग XI): एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, कैड कारमाइकल, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), एंडी मैकब्राइन, स्टीफन डोहेनी, जॉर्डन नील, मैथ्यू हम्फ्रीज़, गेविन होए।
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश (प्लेइंग XI): महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, हसन मुराद, खालिद अहमद।