BAN vs IRE 2nd Test: बांग्लादेश ने आयरलैंड को दिया 509 रनों का लक्ष्य, चौथे दिन के अंत तक आयरिश टीम ने बनाए 176/6

Updated: Sat, Nov 22 2025 16:56 IST
BAN vs IRE 2nd Test

BAN vs IRE 2nd Test, Day-4 Report: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ढाका टेस्ट के चौथे दिन शनिवार, 22 नवंबर को अपनी दूसरी इनिंग 297/4 के स्कोर पर घोषित की और आयरलैंड के सामने जीत हासिल करने के लिए 509 रनों का लक्ष्य रखा। गौरतलब है कि दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 54 ओवर खेले और 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि चौथे दिन के खेल की शुरुआत बांग्लादेश के लिए शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक की जोड़ी ने की जो कि मेज़बान टीम के 156/1 के स्कोर को आगे बढ़ाने मैदान पर उतरे थे। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई जो कि 40.2 ओवर में शादमान इस्लाम के 78 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के साथ टूटी। उनका विकेट आयरिश गेंदबाज़ एंडी मैकब्राइन ने चटकाया, जिन्होंने शादमान इस्लाम को LBW किया।

बात करें अगर मोमिनुल हक की तो उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया और 10 चौके ठोककर 87 रनों की पारी खेली। वो आयरिश गेंदबाज़ गेविन होए का शिकार बने जिनकी गेंद पर कर्टिन कैम्फर ने मोमिनुल हक का कैच पकड़ा। इसी बीच बांग्लादेशी कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक पाए और 5 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मुशफिकुर रहीम ने भी मेजबान टीम के लिए अर्धशतक ठोका और 81 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली।

अब बांग्लादेश का स्कोर दूसरी इनिंग में 4 विकेट के नुकसान पर 297 रन हो चुका था और मेजबान टीम के पास 509 रनों की बढ़त थी। ऐसे में उन्होंने अपनी पारी घोषित करने का फैसला किया।

इसके जवाब में आयरलैंड के लिए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक हैरी टेक्टर ने सबसे बड़ी पारी खेली और 80 गेंदों पर 50 रन बनाए। उनके अलावा कर्टिस कैम्फर ने नाबाद 93 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरी तरफ से कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाया। टीम की सलामी जोड़ी पॉल स्टर्लिंग (9) और एंड्रयू बालबर्नी (13) सस्ते में आउट हुए। वहीं कैड कारमाइकल (19), लोर्कन टकर (7), और स्टीफन डोहेनी (7) भी थोड़ी ही रन बनाकर पवेलियन चले गए। इस तरह आयरिश टीम का स्कोर दिन के खेल के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन तक पहुंचा।

बात करें अगर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की तो तैजुल इस्लाम दिन के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 20 ओवर में 55 रन देकर आयरलैंड के 3 विकेट लिए। उनके अलावा हसन मुराद ने 12 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं खालिद अहमद ने 7 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

जान लें कि ढाका टेस्ट के आखिरी दिन जहां एक तरफ बांग्लादेश को जीत हासिल करने के लिए 4 विकेट की जरूरत होगी, वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड को 333 रन और बनाने होंगे जो कि बेहद मुश्किल नज़र आ रहा है। खेल के पांचवें दिन आयरिश टीम के लिए कर्टिस कैम्फर (34 रन) और एडी मैकब्राइन (11 रन) की जोड़ी मैदान पर बैटिंग करने उतरेगी। 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड (प्लेइंग XI): एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, कैड कारमाइकल, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), एंडी मैकब्राइन, स्टीफन डोहेनी, जॉर्डन नील, मैथ्यू हम्फ्रीज़, गेविन होए।

Also Read: LIVE Cricket Score

बांग्लादेश (प्लेइंग XI): महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, हसन मुराद, खालिद अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें