पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

Updated: Fri, Jul 10 2015 07:56 IST

मीरपुर (CRICKETNMORE) - साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

 स्कोर कार्ड (पहला वनडे) बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका

टॉस:  बांग्लादेश ने बारिश से बाधित 40 - 40 ओवर वाले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

मैदान :शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर

बांग्लादेश पारी: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही जिसके कारण बांग्लादेश की आधी टीम 93 रन पर पवेलियन में पहुंच गई। इसके बाद ऑल राउंडर शाकिब अल हसन(48) के साथ मुशफ़िकुर रहीम(24) और नासीर होस्सैन(31) की पारी के बदौलत बांग्लादेश की टीम किसी तरह 160 रन बना सकी। साउथ अफ्रीका के तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे गेंदबाज कगिसो रबादा ने कमाल करते हुए बांग्लादेश के 6 विकेट अपने झोली में डाले। कगिसो रबादा ने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया। रबादा ने अपने किए 8 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

साउथ अफ्रीका पारी: 160 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने बेहद ही असानी के साथ केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से कुइंटन दे कोक्क ने 35 रन की पारी खेली तो वहीं फाफ डु प्लेस्सिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिना आउट हुए 75 गेंद पर 63 रन की पारी खेली। फाफ डु प्लेस्सिस का साथ  रैली रोसोव ने भी बखुबी निभाया औऱ 45 रन बनाकर नॉट आउट रहे। बांग्लादेश के तरफ से मशरफे मोर्ताज़ा औऱ नासीर होस्सैन को 1-1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच: कगिसो रबादा

मैच रिजल्ट : साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

सीरीज: साउथ अफ्रीका 3 वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश से 1- 0 से आगे

टीम

पहले वनडे के लिए बांग्लादेश की टीम

तमीम इक़बाल , सौम्या सरकार , शाकिब अल हसन , मुशफ़िकुर रहीम , सब्बीर रहमान , नासीर होस्सैन , रोनी तालुकदार, लिट्टों दास (विकेटकीपर) , मशरफे मोर्ताज़ा (कप्तान) , अराफ़ात सन्नी , मुस्तफ़िज़ूर रहमान

पहले वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

कुइंटन दे कोक्क (विकेटकीपर) , जीन पॉल डुमिनी , हाशिम आमला(कप्तान),  फाफ डु प्लेस्सिस , डेविड मिलर , रैली रोसोव , डेविड वाईस , वेन पार्नेल , काइल अब्बोट , एरोन फन्गिसो , एड्डी लिए

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें