हमने 20 रन कम बनाए: मशरफे बिन मुर्तजा

Updated: Mon, Mar 07 2016 16:49 IST

ढाका, 7 मार्च | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने कहा है कि एशिया कप के फाइनल में अगर उनकी टीम ने और 20 रन बनाए होते तो नतीजा कुछ और हो सकता था। बारिश के कारण 20 ओवर की जगह 15 ओवर तक सीमित किए गए फाइनल मैच में बांग्लादेश ने रविवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए थे।

भारत ने सात गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर छठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया था। लक्ष्य को बचाने उतरी बांग्लदेश को अच्छी शुरुआत मिली थी। उसने शुरुआत में ही रोहित शर्मा को आउट कर पवेलियन भेज दिया था लेकिन इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने टीम को छठवां खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक वेबसाइट ने मुर्तजा के हवाले से लिखा, "मेरा मानना है कि 135-140 हमारे लिए सही लक्ष्य होता।"

उन्होंने कहा, "अगर हमने 20 और रन बनाए होते और एक-दो विकेट जल्दी ले लिए होते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था।" मुर्तजा का मानना है कि टॉस ने मैच में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "दूसरी पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था। टॉस हारने से काफी नुकसान हुआ।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें