VIDEO : बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने की हद पार, मिचेल मार्श को आउट करने के बाद की ये हरकत

Updated: Sat, Aug 07 2021 00:09 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश ने शुक्रवार (6 अगस्त) को शेरे-बांग्ला-स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय सीरीज में मात दी है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने अर्द्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को सीरीज गंवाने से नहीं बचा पाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की चेज़ के दौरान एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जो काफी सुर्खियों में है।

दरअसल, जब मिचेल मार्श बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ शोरीफुल इस्लाम काफी स्लेजिंग करते हुए नजर आ ऱहे थे लेकिन आखिरकार जब इस्लाम ने मार्श का विकेट ले लिया तब वो हद पार करते हुए नजर आए।

आउट होने के बाद जब मार्श पवेलियन जा रहे थे तब इस्लाम उनके सामने आकर उन्हें स्लेज करते हुए नजर आए। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि इस्लाम जोश में अपने होश खोते हुए नजर आए। इस हरकत से सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाखुश हैं और इस बांग्लादेशी गेंदबाज़ को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें