दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मास्क पहन कर अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया

Updated: Fri, Nov 01 2019 12:45 IST
twitter

1 नवंबर। बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम से कोई परेशानी नहीं है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाड़ी पहले टी-20 से पहले अभ्यास सत्र के दौरान मास्क पहनकर अभ्यास किया।

बांग्लादेश के खिलाड़ियों को वायु प्रदूषण के चलते ऐसा करना पड़ा। गौरतलब है कि साल 2017 में जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच दिल्ली में हो रहा था तो श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर मैदान पर फील्डिंग करने उतरे थे। उस दौरान कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तबीयत भी खराब हुई थी।

इसके बाद बीसीसीबाई ने नवंबर-दिसंबर के महीने में दिल्ली में कोई मैच नहीं कराने का फैसला किया था। लेकिन इस बार एक बार फिर से भारतीय टीम नंवबर में पहला टी-20 मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही हैं।

हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘पिछले दो दिन दिल्ली अथॉरिटी से बात की। उम्मीद है कि टी-20 मैच हो जाएगा। हम आखिरी पलों में मैच रद्द नहीं कर सकते। अब ये देखना है कि टी-20 मैच के दौरान वायु प्रदुषण के कारण खिलाड़ियों को परेशानी होती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें