कोरोना के कहर से 7 दिन आगे बढ़ा बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा, NZ ने जारी किया नया शेड्यूल

Updated: Thu, Feb 04 2021 16:37 IST
Bangladesh Cricket Team (Image Source: Google)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे की शुरूआत अब 13 मार्च के बजाय 20 मार्च से होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

एनजेडसी की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, टी20 सीरीज मूल रूप से 23 से 28 मार्च के बीच खेली जाने वाली थी लेकिन अब यह 28 मार्च से 1 अप्रैल के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की महिला टी20 सीरीज के साथ डबल हेडर के रूप में आयोजित होगी।

एनजेडसी के बयान के अनुसार, कोविड-19 के मौजूदा माहौल के कारण उपजीं चुनौतियों को देखते हुए यह बदलाव किया गया है।

संशोधित अनुसूची :

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश वनडे

20 मार्च : पहला वनडे, डुनेडिन

23 मार्च : दूसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

26 मार्च : तीसरा वनडे, वेलिंगटन

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज

28 मार्च : पहला टी20, हैमिल्टन

30 मार्च : दूसरा टी20, नेपियर

1 अप्रैल : तीसरा टी20, ऑकलैंड

न्यूजीलैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 सीरीज

28 मार्च : पहला टी20, हैमिल्टन

30 माचर्: दूसरा टी20, नेपियर

1 अप्रैल: तीसरा टी20, ऑकलैंड

न्यूजीलैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज

4 अप्रैल: पहला वनडे, तोरंगा

7 अप्रैल: दूसरा वनडे, तोरंगा

10 अप्रैल: तीसरा वनडे, तोरंगा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें