भारत के खिलाफ सीरीज हारने के बाद इस बांग्लादेश क्रिकेटर ने की गलती, भरना पड़ा जुर्माना !
28 नवंबर। बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर दोनों टेस्ट मैच हार गई। यहां तक कि कोलकाता में खेले गए डे- नाइट टेस्ट मैच में भारत के हाथों बांग्लादेश की टीम को एक पारी और 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेश की टीम अपने घर बांग्लादेश रवाना हो गई लेकिन बांग्लादेश के एक क्रिकेटर सैफ हसन के साथ एक घटना घटित हुई। हुआ ये कि बांग्लादेश की टीम रविवार को ही बांग्लादेश रवाना हो गई थी लेकिन सैफ हसन सोमवार को बांग्लादेश रवाना होने एयरपोर्ट पहुंचे थे।
सोमवार को ढाका रवानगी के समय उन्हें नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक लिया गया। उनके पास वैध वीजा नहीं था। बुधवार को उन्हें ढाका स्थित भारतीय हाई कमिशन द्वारा वैध वीजा जारी किया गया।
सैफ हसन के पास रविवार तक का ही वीजा था ऐसे में उनपर 21, 600 रुपये का जुर्माना लगा और फिर वैध वीजा देकर उन्हें बांग्लादेश रवाना किया गया। गौरतलब है कि सैफ हसन को बांग्लादेश की टेस्ट टीम में रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।