NZ vs BAN: बांग्लादेश की ये रणनीति निभा सकती है न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम भूमिका, स्पिन एडवाइजर डेनियल विटोरी ने खोला राज

Updated: Thu, Mar 11 2021 22:46 IST
Daniel Vettori (Image Source: Google)

बांग्लादेश के स्पिन सलाहकार डेनियल विटोरी का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में स्पिन की भूमिका काफी अहम होगी। हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, एश्टन एगर और एडम जम्पा ने सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था। विटोरी ने कहा, "मेरे ख्याल से स्पिन बड़ी भूमिका अदा करेगी। हाल ही में आपने देखा कि सेंटनर और सोढ़ी कितने सफल रहे थे। इसके अलावा एगर और जम्पा ने भी बेहतर किया। सभी को पता है कि सीमित ओवर के क्रिकेट में स्पिन कितनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।"

उन्होंने कहा, "मेहदी हसन काफी अनुभवी हैं और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वह सफल रहे थे। मेरे ख्याल से वह काफी अहम साबित हो सकते हैं।"

विटोरी ने कहा कि वह बांग्लादेश टीम के साथ दोबारा जुड़कर खुश हैं। विटोरी के 100 दिनों के अनुबंध को खत्म होने में 40 दिन बचे हैं लेकिन कोरना प्रतिबंधों के कारण वह विंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ नहीं थे।

विटोरी ने कहा, "बांग्लादेश के साथ जुड़कर खुश हूं। लगभग एक साल के बाद सभी के साथ जुड़कर उत्सुक हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें