ENG vs PAK: टॉम बेंटन ने पहले T20I में खेली तूफानी पारी,लेकिन बारिश से मैच हुआ रद्द, देखें हाइलाइट्स

Updated: Sat, Aug 29 2020 16:32 IST
Twitter

इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटन का पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में लगाए गए अर्धशतक पर पानी फिर गया। बारिश के कारण पहला टी-20 रद्द हो गया। पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जेसन रॉय की गैरमौदूगी में बेंटन को सलामी बल्लेबाजी का मौका मिला। इसका बेंटन ने पूरा फायदा उठाया और 42 गेंदों पर चार चौके तथा पांच छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली।

उनके सलामी जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो दो रन बनाकर आउट हो गए थे। डीजे मलान ने बेंटन का साथ दिया और 23 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की।

मलान के जाने के बाद भी बेंटन का तूफानी अंदाज जारी रहा। उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर 35 रन जोड़े। 109 के कुल स्कोर पर बेंटन को शादाब खान ने आउट कर दिया। नौ रन बाद कप्तान इयोन मोर्गन भी 14 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मोइन अली और लुइस ग्रेगोरी आठ और दो रन ही बना सके।

सैम बिलिंग्स (नाबाद 3) और क्रिस जोर्डन (नाबाद 2) इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ा ही रहे थे कि बारिश आ गई और फिर मैच नहीं हो सका। बारिश के कारण मैच रूकने पर इंग्लैंड का स्कोर 16.1 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 131 रन था 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें