140 किलो के इस खिलाड़ी ने गेंद से मचाया कहर, सिर्फ इतने रन देकर झटके 5 विकेट, रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचाया

Updated: Wed, Sep 18 2024 08:32 IST
Image Source: CPL Via Getty Images

CPL 2024: रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) की बेहतरीन गेंदबाजी और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के तूफानी अर्धशतक के दम पर बारबाडोस रॉयल्स ने बुधवार (18 सितंबर) को बारबडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 9 विकेट से हरा दिया। छह मैच में पांचवीं जीत के साथ बारबाडोस की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। इस जीत के साथ ही रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। वहीं सेंट किट्स सबसे नीचे छठे नंबर पर है। टीम को आठ मैच में सातवीं हार मिली है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट किट्स 19.1 ओऴर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान आंद्रे फ्लैचर ने 22 गेंदों में 32 रन, जोशुआ डी सिल्वा ने 29 गेंदों में 25 रन और निचले क्रम में एनरिक नॉर्खिया ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

बारबाडोस के लिए करीब 140 किलो के वजन वाले कॉर्नवाल ने कोटे के चार ओवर में मात्र 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा नवीन उल हक ने 3 विकेट औऱ ओबेड मैककॉय ने 2 विकेट चटकाये।

इसके जवाब में बारबाडोस की टीम ने 11.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही मैच जीत लिया।  ओपनिंग बल्लेबाज डी कॉक ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छ्क्के जड़े। इसके अलावा उनके साथी ओपनर कदीम एलीने ने 15 गेंदों में 25 रन और एलीक अथानाजे ने 15 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सेंट किट्स के लिए एकमात्र विकेट वानिंदु हसरंगा ने लिया।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें