CPL 2020: सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ बारबाडोस ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

Updated: Fri, Aug 21 2020 00:21 IST
Twitter

मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स के कप्तान जेसन होल्डर ने ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के पाचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

दोनो ही टीमों का यह दूसरा मुकाबला है। बारबाडोस को अपने पहले मैच में जीत मिली थी, वहीं सेंट लूसिया को हार का सामना करना पड़ा था। 

बारबाडोस ने इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं सेंट लूसिया ने एक बदलाव किया है। जहीर खान की साद बिन जफर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। 

टीमें:

सेंट लूसिया ज़ॉक्स (प्लेइंग इलेवन): रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), मार्क डेयल, रोस्टन चेस, नजीबउल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, डैरन सैमी (कप्तान), स्कॉट कुगेलजिन, केसरिक विलियम्स, ओबेड मैकॉय, साद बिन ज़फर

बारबाडोस ट्राइडेंट्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर (तर्चान), जोनाथन कार्टर, रेमन रीफर, मिशेल सेंटनर, एशले नर्स, राशिद खान, हेडन वॉल्श 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें