रणजी ट्रॉफी : बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया

Updated: Sat, Dec 08 2018 22:16 IST
Image - Google Search

वडोडरा, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| बड़ौदा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच के तीसरे दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हरा दिया। मेहमान छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 129 रन का स्कोर बनाया था लेकिन बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में यूसुफ पठान (नाबाद 129) के बेहतरीन शतक की मदद से 385 रन का स्कोर खड़ा किया और पहली पारी के आधार पर 256 रन की बढ़त हासिल कर ली। SCORECARD

छत्तीसगढ़ की टीम दूसरी पारी में 283 रन ही बना सकी और इस तरह बड़ौदा को जीत के लिए 28 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने 3.3 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

बड़ौदा के लिए दूसरी पारी में कप्तान केदार देवधर ने नाबाद 25 रन बनाए। 

बड़ौदा की पांच मैचों में यह पहली जीत है और अब वह 13 अंकों के साथ ग्रुप-ए में पांचवें नंबर पर है। टीम ने इससे पहले तीन मैच ड्रॉ खेले हैं जबकि उसे एक में हार मिली है। छत्तीसगढ़ की पांच मैचों में यह दूसरी हार है। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें