पहले 10 ओवरों में बल्लेबाजों को अधिक आक्रमण करना होगा : तिलकरत्ने दिलशान
अहमदाबाद, 05 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने आज अपनी टीम से अपना रवैया बदलने की अपील करते हुए कहा कि बल्लेबाजों को कल यहां भारत के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे में पहले 10 ओवरों में अधिक आक्रमण करना होगा।
दिलशान ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि किसी भी मैच में आपको अच्छी शुरूआत करनी होती है और विशेषकर तब जब आप 350 रन से अधिक लक्ष्य का पीछा कर रहे हों। हमने ऐसा नहीं किया और भारत ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। नयी गेंद से गेंदबाजी करने वाले दोनों गेंदबाज काफी अच्छे थे। लेकिन कल मुझे लगता है कि हमें अपने रवैये में बदलाव करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पहले 10 ओवरों में अधिक आक्रमण करना होगा और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डालना होगा। हमने पहले ये जोखिम नहीं उठाया लेकिन कल ऐसा हो सकता है।’’ दिलशान ने कहा कि टीम को पहले मैच में हार की निराशा को पीछे छोड़कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए। गौरतलब है कि श्रीलंका को कटक में पहले वनडे में 169 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 363 रन बनाए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप