सौरव गांगुली ने विराट कोहली को दिया जीत का मंत्र, ऐसे टीम इंडिया को मिलेगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जीत
कोलकाता, 21 जुलाई (CRICKETNMORE)| पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि अगर भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतनी है तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और पहली पारी में 400-450 रन बनाने होंगे।
गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, "यह बल्लेबाजों पर निर्भर है। आपको टेस्ट क्रिकेट में 400 रन करने होंगे। अगर वो पहली पारी में 400 रन बनाते हैं तो वह मैच जीत सकते हैं।" गए। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गांगुली ने कहा, "भारतीय टीम अच्छी है। अगर वह अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो इंग्लैंड में अच्छा करेंगे। भारत के सीरीज जीतने की बड़ी संभावना है।"
वनडे सीरीज में खराब फॉर्म से आलोचकों के निशाने पर आए विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर गांगुली ने कहा कि वह जल्दी वापसी करेंगे।
उन्होंने कहा, "वो चाहे जो करें। चाहें संन्यास लें या नहीं यह उनका फैसला है। मुझे विश्वास है कि वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे।"
खराब फॉर्म के बाद धोनी के आलोचकों ने कहा था कि उन्हें अब संन्यास ले लेना चाहिए।