साल 2017 में वनडे क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज, एक नाम है चौंकाने वाले

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

17 दिसंबर, विशाखापट्टनम (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा 95 रन बनाकर आउट हो गए जिससे थरंगा अपने वनडे करियर का 16वां शतक बनानें से चुक गए। भले ही थरंगा शतक बनानें से चुक गए लेकिन साल 2017 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन या उससे ज्यादा रन बनानें वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

उपुल थरंगा के नाम साल 2017 में 25 वनडे मैच में 1011 रन दर्ज है। इस साल थरंगा ने वनडे में 2 शतक और 6 अर्धशतक जमाने में सफल रहे। इतना ही नहीं उपुल साल 2017 में खेले गए 25 वनडे मैचों की 4 पारियों में नॉट आउट भी रहे। उपुल थरंगा ने साल 2017 में 48.14 की औसत के साथ रन बनाए हैं। आगे जाने बाकी के दो बल्लेबाज जो इस खास मुकाम को हासिल करने में सफल रहे कौन - कौन से हैं। एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

विराट कोहली(भारत)

भारत के किंग कोहली वनडे में साल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। साल 2017 में विराट कोहली ने वनडे में कुल 26 मैच खेले और 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1460 रन बनानें में सफल रहे। एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

कोहली के नाम इस साल 6 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज है। कोहली ने साल 2017 में कुल 76.84 की औसत के साथ रन बनाए हैं। विराट कोहली 7 पारियों में नॉट आउट भी रहे हैं।

 

रोहित शर्मा (भारत)

भारत के हिट मैन रोहित शर्मा साल 2017 में 1000 रन बनानें में दूसरे क्रम पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने अबतक 1286 रन बना लिए हैं। इतना ही नहीं इस साल रोहित शर्मा ने वनडे में दोहरा शतक भी जमाकर इतिहास रच दिया है। वैसे साल 2017 में रोहित के नाम इस समय तक 6 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज है।

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

यह रिकॉर्ड विशाखापट्टनम वनडे मैच में श्रीलंका की पारी तक का है। रोहित शर्मा को अभी बल्लेबाजी करना है जिससे रनों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें