WATCH: ग्लेन मैक्सवेल ने मारा गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद

Updated: Tue, Dec 26 2023 16:24 IST
Image Source: Google

बिग बैश लीग 2023-24 के 14वें मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स ने मोइसेस हेनरिक्स की कप्तानी वाली सिडनी सिक्सर्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के लिए स्टार्स के सामने 155 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने 19.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में स्टार्स के लिए मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी खेल रहे थे लेकिन इन दोनों के बल्ले से ज्यादा रन ना निकलने के बावजूद स्टार्स ने आसानी से जीत हासिल कर ली।

हालांकि, 8 गेंदों में अपनी 12 रनों की पारी के दौरान मैक्सवेल ने एक ऐसा छक्का लगाया जिसने फैंस को अपनी कुर्सी से उठने पर मज़बूर कर दिया। मैक्सवेल ने ये छक्का जैक्सन बर्ड की गेंद पर लगाया और बल्ले और गेंद का कनेक्शन इतना अच्छा था कि गेंद स्टेडियम की छत पर जा गिरी। मैक्सवेल का ये छक्का आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो सिक्सर्स के लिए जेम्स विंस ने 83 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और यही कारण था कि जो स्कोर 170-180 के पास पहुंचना चाहिए था वो सिर्फ 154 रन पर ही रुक गया। स्टार्स के लिए गेंदबाजी में दो पाकिस्तानी गेंदबाज अव्वल रहे। हारिस रऊफ और उसामा मीर ने 3-3 विकेट लेकर सिक्सर्स को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।

Also Read: Live Score

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार्स के लिए भी शुरुआत काफी निराशाजनक रही। 66 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते स्टार्स ने अपने कप्तान मैक्सवेल समेत 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद ब्यू वेबस्टर और हिल्टन कार्टराइट के बीच हुई अर्द्धशतकीय साझेदारी के चलते मेलबर्न की टीम इस लक्ष्य तक पहुंचन में सफल रही।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें