बीसीसीआई, ईसीबी ने क्रिकेट रिश्ते मजबूत करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए

Updated: Sat, Sep 19 2020 16:20 IST
BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दोनों देशों के बीच के क्रिकेट रिश्तों को मजबूत करने के लिए शनिवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को ट्वीट करते इसकी जानकारी दी।

जय शाह ने लिखा, "मैंने और ईसीबी के उपाध्यक्ष खालिद अल जारूनी ने एमओयू और होस्टिंग एग्रीमेंट पर साइन किए। हमारा मकसद दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्ते मजबूत करना है।"

शाह ने कहा कि इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल भी मौजूद थे।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इस साल आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन कर रहा है। आईपीएल की शुरुआत शनिवार को ही होनी है और यह 10 नवम्बर तक चलेगा।

पहला मुकाबला अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडिमय में चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैम्पियम मुम्बई इंडियंस के बीच होगा।

आईपीएल-13 के मैच अबू धाबी के अलावा दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। दुबई को 24, अबू धाबी को 20 और शारजाह को 12 मैचों की मेजबानी करनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें