चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए किया गया ये खास बदलाव, मिली नई जर्सी

Updated: Thu, May 04 2017 16:12 IST

4 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की है। भारतीय क्रिकेट टीम के नए स्पॉनसर बने ओपो ने इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले नई जर्सी का अनावरण किया। आपको बता दें कि ओपो ने 1079 करोड़ रूपए में अगले पांच साल तक के लिए टीम इंडिया के जर्सी के राइट खरीदे हैं।

यह अनुबंध अप्रैल 2017 से शुरु होगा। यह कंपनी बीसीसीआई को आईसीसी टूर्नामेंट में होने वाले हर मैच के लिए 1.56 करोड़ और द्विपक्षीय सीरीज के हर मैच के लिए 4.61 करोड़ रूपए चुकाएगी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है की टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी या नहीं। लेकिन जर्सी लॉन्च से भारत ने इस टूर्नामेंट लेने का बड़ा संकेत दिया है। अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में जाती है तो वह यही जर्सी पहने हुए नजर आएगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में हुई वन डे सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने जो जर्सी पहनी थी। यह जर्सी उसी तरह कि है लेकिन इसमें कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं। आपको बता दें कि ओप्पो से पहले स्टार इंडिया टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर था। अनुबंधन समाप्त होने के बाद उन्होंने दोबारा बोली में हिस्सा नहीं लिया था।

इसका कारण उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी के बीच हुए टकराव को बताया था। लेकिन प्रसारण, इंटरनेट और मोबाइल के राइट अभी भी स्टार के पास ही है। मुंबई में नई जर्सी के लॉन्च के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी और ओप्पो मोबाइल इंडिया के हेड स्काई ली भी मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें