वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला अंडर-19 टीम पर हुई करोड़ों की बरसात, BCCI ने किया ईनाम का ऐलान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (2 फरवरी) को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले गए आईसीसी अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। गोंगाडी त्रिशा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी।
अंडर 19 महिला टीम की इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी टीम केे लिए ईनाम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने रविवार, 3 फरवरी को भारत की अंडर-19 महिला टीम के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए लगातार सात मैच जीतकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।
इन युवा लड़कियों की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। बोर्ड ने टीम के शानदार प्रदर्शन की भी प्रशंसा की। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत की अंडर19 महिला टीम को मलेशिया में आईसीसी अंडर19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए हार्दिक बधाई देता है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए, बीसीसीआई ने मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में विजयी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।"
इस फाइनल मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 82 रन ही बना पाई। मीके वान वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन की पारी खेली,जीम बोथा ने 16 रन और फे काउलिंग ने 15 रन बनाए। टीम की सात बैटर दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा ने 3 विकेट, वैश्वनी शर्मा, आयुषी शुक्ला, परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट, शबनम एमडी शकील ने 1 विकेट हासिल किया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8.4 ओवर बाकी रहते हुए 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। भारत को जी कमलिनी (8) के रूप में लगा। त्रिशा ने 33 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली, जिसें 8 चौके जड़े। वहीं सानिका चालके ने 22 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें चार चौके जड़े।