WTC फाइनल के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, IPL में धमाल मचाने के बाद अंजिक्य रहाणे की टीम में हुई वापसी
BCCI ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2023 Final) के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच लंदन के केनिंग्सटन ओवल (Kingston Oval) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने एक बार फिर अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और टीम में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भी वापसी हुई है।
अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 11 जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसके बाद खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने रनों का अंबार लगा दिया है जिस वजह से उनकी इंटरनेशनल टीम में एक बार फिर वापसी हुई है। रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अब तक 82 मैचों में 38.52 की औसत से कुल 4931 रन बनाए हैं। वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं ऐसे में रहाणे कप्तान रोहित की बड़े मंच पर मदद कर सकते हैं।
बता दें कि पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम ने जगह बनाई थी, हालांकि आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराकर यह खिताब जीत लिया था। ऐसे में इस बार रोहित शर्मा एंड टीम किसी भी हाल में यह खिताब जीतना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने भी फाइनल के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैड, मार्कस हैरिस, जोश हजेलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियान, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर