ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद BCCI ने चयनकर्ताओं को दिया तोहफा, मिलेंगे इनाम स्वरूप इतने रूपये

Updated: Tue, Jan 22 2019 17:28 IST
Twitter

22 जनवरी। आस्ट्रेलिया दौर पर टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अखिल भारतीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख रुपये देने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 70 साल बाद आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती और अपनी इसी सफलता को वनडे में भी दोहराया। भारत ने आस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पटका तो तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-1 से जीत हासिल की।

बीसीसीआई ने बयान में कहा है कि, "बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि आस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत के बाद पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।"

सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति के दोनों सदस्य- विनोद राय और डायना इडुल्जी ने भी टीम को बधाई दी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें