हो गया ऐलान... SA-A के खिलाफ सीरीज के लिए Rishabh Pant बने India-A के कप्तान, BCCI ने टीम की घोषित

Updated: Tue, Oct 21 2025 13:02 IST
Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI ने मंगलवार, 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाली दो मैचों की रेड बॉल सीरीज (चार दिवसीय) के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा की जिसके कप्तान ऋषभ पंत होंगे।

जी हां, ऐसा ही होने वाला है। बीसीसीआई ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को ये जानकारी दी है। जान लें कि ये रेड बॉल सीरीज 30 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसके दोनों ही मुकाबला BCCI COE में खेले गए जाएंगे। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अक्टूबर को होगा।

बात करें अगर ऋषभ पंत की तो टीम इंडिया का ये विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ लगभग तीन महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर नज़र आएगा। ऋषभ ने जून के महीने में इंग्लिश टूर पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था जिसमें वो दाएं पैर के अंगूठे पर बॉल लगने के बाद बेहद बुरी तरह इंजर्ड हो गए थे। इस मैच के बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं।

ये भी जान लीजिए कि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए इंडिया-ए स्क्वाड के उपकप्तान युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन होंगे, वहीं सीरीज के पहले मुकाबले रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, और आयुष बडोनी जैसे आईपीएल के स्टार खिलाड़ी भी खेलते नज़र आएंगे। इतना ही नहीं, सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे भारतीय खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में चुना गया है।

साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय-ए की स्क्वाड

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन।

Also Read: LIVE Cricket Score

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें