इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, 17 साल की खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

Updated: Sat, May 15 2021 16:41 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए सीनियर महिला चयन समिति ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा की।भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय महिला टीम 16 जून से ब्रिस्टल में एकमात्र टेस्ट मुकाबले से इस दौरे की शुरूआत करेगी।

टेस्ट सीरीज के बाद ब्रिस्टोल में 27 जून को पहला वनडे, 30 जून को टोंटोन में दूसरा वनडे और तीन जुलाई को वोरचेस्टर में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद नौ से 15 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

17 साल की शेफाली वर्मा को पहली बार भारत की वनडे औऱ टेस्ट टीम में जगह दी गई है। शेफाली बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं। 

टेस्ट और वनडे के लिए टीम इस प्रकार है :

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्वेज, शेफाली वर्मा, स्नेह राना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्वेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हर्लिन देओल, स्नेह राना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें