BCCI ने किया एलान,सितंबर में होगा मिनी आईपीएल

Updated: Fri, Jun 24 2016 18:09 IST

धर्मशाला, 24 जून। धर्मशाला में हुई बीसीसीआई की वर्किंग कमेटी के खत्म होने के बाद बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर  ने "मिनी आईपीएल" के आयोजन का एलान कर दिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मिनी आईपीएल का आयोजन सितंबर में होगा और इसके बारे में पूरी जानकारी कुछ समय बाद दी जाएगी।

इस मिनी आईपीएल में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और इसका आयोजन विदेश में किया जाएगा। खबरों के अनुसार इसका आयोजन अमेरिका या फिर यूएई में किया जाएगा। बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर ने बताया कि, ये एक छोटे प्रारूप में होगा और  आईपीएल के मुकाबले मिनी आईपीएल में बहुत कम मुकाबले खेले जाएंगे। 'मिनी आईपीएल' को दो सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। 

इससे पहले सितंबर औऱ अक्टूबर के महीने में भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड मिलकर चैंपियंस लीग का आयोजन कराते थे। लेकिन साल 2015 में तीनों क्रिकेट बोर्ड ने इसका आयोजन रद्द करने का फैसला लिया था।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें