'गंभीर' हो गई है BCCI! World Cup चैंपियन को बनाएगी इंडियन टीम का नया हेड कोच
Team India New Head Coach: इंडियन टीम को जल्द ही अपना नया हेड कोच मिलने वाला है। बीसीसीआई नए हेड कोच की खोज में है और अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने साल 2011 में इंडियन टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका रखने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस पॉजिशन के लिए संपर्क करना शुरू कर दिया है।
ESPN क्रिकइंफ़ो की रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ये चाहती है कि गौतम गंभीर राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करके इंडियन टीम के नए हेड कोच बने और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये जिम्मेदारी संभाले। आपको बता दें कि मौजूदा समय में गौतम गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर के तौर पर काम कर रहे हैं।
केकेआर के साथ गौतम गंभीर के जोड़ने के बाद टीम के प्रदर्शन में एक बड़ा अंतर देखने को मिला है। पिछले दो सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और आलम ये था कि वो पॉइंट्स टेबल पर बॉटम चार में मौजूद थे। लेकिन गौतम गंभीर के मेंटॉर बनने के साथ ही आईपीएल 2024 में केकेआर ने प्लेऑफ के लिए पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर रहकर क्वालीफाई किया है।
ये भी जान लीजिए कि पिछले दो सालों से गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ बतौर मेंटॉर जुड़े हुए थे और इस दौरान LSG ने भी दोनों ही बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। ये बड़ी वजह हो सकती है जिस कारण बीसीसीआई उन्हें इंडियन टीम के नए हेड कोच के तौर पर देख रही हो।
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि मौजूदा इंडियन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ेगा, लेकिन वो इस पद के लिए एक बार फिर से अप्लाई कर सकते हैं। वीवीएस लक्ष्मण और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गज भी इंडियन टीम के नए हेड कोच बनने की रेस में शामिल हैं।