बीसीसीआई ने धोनी के संन्यास लेने तक उनकी बायोपिक पर लगाई रोक
मुंबई, 05 सितंबर (हि.स.)। टीम इंडिया के कप्तान पर एक बायोपिक(हिंदी फिल्म) बनने जा रही थी। जिसके लिए धोनी ने 45 करोड़ रुपये की डील भी कर ली थी लेकिन जब बीसीसीआई को इस बारे में पता चला तो उसने इस पर रोक लगा दी ।
महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर अन्य खिलाड़ियों की तरह एक बॉलीवुड फिल्म बनने वाली थी । जिस पर बीसीआई ने रोक लगा दी कि जब तक वह क्रिकेट से संन्यास ले लेते तब तक ऐसा नहीं कर सकते । एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने धोनी को साफ कह दिया है कि वो जब तक रिटायर नहीं होते, अपनी किसी भी बायोपिक को हरी झंडी ना दें। धोनी ने इस फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपए की डिमांड की थी।
इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत को धोनी का रोल करने के लिए चयन किया गया । इसके लिए सुशांत ने धोनी के घर रांची पहुंचकर उनके बारे में जानकारी एकत्रित करनी शुरू कर दी थी। इसी सिलसिले में मुंबई के एक होटल में धोनी और सुशांत की मुलाकात भी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द