बदल सकता है बीसीसीआई का नाम

Updated: Sat, Jun 25 2016 17:42 IST

जून 25, धर्मशाला (CRICKETNMORE) : बीसीसीआई के नाम में कुछ परिवर्तन किए जा सकते हैं जिसकी पुष्टि स्वंय बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कर दी है। बीसीसीआई के नए नाम का चयन इस बार वेबसाइट पर पोल के माध्यम से होगी जिसे भारतीय क्रिकेट प्रेमी खुद कर पाएंगें।

अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई के नाम बदले जाने को लेकर कहा है कि उन्होंने इस आईडिया को आगे फॉर्वर्ड कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कंट्रोल शब्द की जगह "केयर" होना चाहिए जिसका मतबल ध्यान रखना होता है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं कंट्रोल शब्द को दूर करना चाहता हूं। इसके स्थान पर क्रिकेट प्रेमियों, प्लेयर्स, कोच, सेलेक्टर्स और प्रशासकों के लिए "केयर" शब्द लाना चाहता हूं।

वहीं बीसीसीआई के कुछ पुराने सदस्य इस बदलाव को लेकर दुविधा में दिख रहे हैं। हांलांकि कई बोर्ड मेंबर्स ने इस प्रस्ताव का खुले तौर पर स्वागत भी किया। बोर्ड मीटिंग्स के जरिए इस प्रस्ताव पर विचार विमर्स करेगी।

बीसीसीआई के गठन से लेकर अब तक ऐसा पहली बार होगा कि किसी अध्यक्ष ने बोर्ड के नाम बदनले की बात कही हो।

आपको बता दे कि दिसंबर 1928 को तमिलनाडु सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत बीसीसीआई का गठन किया गया था।

गौरतबल है कि पिछले कुछ समय से विवादों में घिरे बोर्ड के नाम में परिवर्तन होने से छवि सुधरने के आसार हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें