सीओए के साथ बैठक छोड़ विराट कोहली से मिलने पहुंचे BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना

Updated: Sun, Apr 28 2019 11:09 IST
© IANS

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के. खन्ना शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ हुई बैठक से नदारद रहे, लेकिन इसी बीच उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से मुलाकात कर उन्हें 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए शुभकामनाएं जरूर दीं।

कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं। रविवार को फिरोज शाह कोटला में दिल्ली कैपिटल्स और कोहली की बेंगलोर का मैच होना है। इसी कारण कोहली इस समय दिल्ली में हैं। 

खन्ना ने आईएएनएस से बैठक में न आने और कोहली से मुलाकात करने के सवाल पर कहा, "मैं इस मौके पर कोहली और उनकी टीम को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देना चाहता था।"

खन्ना ने सुबह ही सीओए को एक मेल लिखा था जिसमें उन्होंने बैठक में न आने के लिए पारिवारिक कारणों का हवाला दिया था। इस मेल की प्रति आईएएनएस के पास है। खन्ना का यह मेल सुबह 10:14 बजे भेजा गया था जबकि बैठक 10 बजे शुरू हो चुकी थी। 

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी ने 21 अप्रैल को ही तीनों अधिकारियों को बैठक के बारे में बता दिया था। 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने सीओए को पहले ही बता दिया था कि वह बैठक में नहीं आएंगे जबकि खन्ना ने आखिरी मौके पर पर पारिवारिक कारणों का हवाला दे बैठक को नजरअंदाज किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें