ज्यादा टी-20 खिलाने के पक्ष में नहीं बीसीसीआई
नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। आईपीएल की साख बचाए रखने के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम को ज्यादा द्विपक्षीय टी-20 मैच खिलाने के मत में नहीं है। ऐसे में उसने भारतीय टीम को कम से कम द्विपक्षीय फटाफट क्रिकेट खिलाने का फैसला लेते हुए टीम के आगामी कार्यक्रम में द्विपक्षीय टी-20 मैच की संख्या सीमित करने का प्रयास किया है।
बीसीसीआई ने मेलबर्न में आयोजित हुई आईसीसी की सालाना बैठक में अधिकारिक तौर पर अन्य क्रिकेट बोर्ड के साथ 2014 से 2023 के बीच होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला पर हस्ताक्षर किये। जिसमें सभी टीमें भारत के साथ अधिक से अधिक टी-20 मैच भी खेलना का दबाव बना रही है। लेकिन बीसीसीआई ने इसे सीमित करना चाहती है और सभी क्रिकेट बोर्ड को मनाने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद संभवत: भारत द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में कुल मिलाकर 47 टी-20 मैच ही खेलेगी।
इस संबंध में बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी प्रत्येक वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी फ्रेंनचाइजी टीम से कम से कम 14 मैच खेलते है। ऐसे में इसके बाद और टी-20 मैच खेलना एक दिवसीय मैचों से मुह मोड़ने जैसा होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप